दुनिया भर में हर वर्ष करोड़ों पशुओं का वध केवल खाने के लिये किया जाता है. यह जानकारी पशुओं के अधिकारों और उनके संरक्षण के लिये काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पेटा’ की भारत प्रमुख पूर्वा जोशिपुरा ने मुंबई से बताया.पूर्वा ने कहा, विश्व पशु दिवस के दिन लोग स्वादिष्ट शाकाहारी खाना खायें और सदा के लिये शाकाहारी बनने पर विचार करें. पशुओं की मदद के लिये सबसे अच्छी बात होगी मांस का परित्याग.उन्होंने कहा, मुर्गियों, भैंसों, बकरियों को काटने के पहले उन्हें वाहनों में ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाया जाता है. इस दौरान पशुओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई पशुओं की तो रास्ते में ही मौत हो जाती है.
It is just inhuman to treat animals like this.
It is just inhuman to treat animals like this.
गांवों में गाय भैंस जब दूध देने लायक नहीं रह जाते हैं तो उन्हें पशुओं का वध करने वालों के पास बेच दिया जाता हैPlease don’t be cruel to animals… please save them…!
Save Animal! Love Animal!
हमारी भारतीय संस्कृति में जानवरों से प्यार करना सिखाया जाता है, उनका सम्मान करना सिखाया जाता है लेकिन यह प्रथा अब खत्म होती जा रही है
हमारी भारतीय संस्कृति में जानवरों से प्यार करना सिखाया जाता है, उनका सम्मान करना सिखाया जाता है लेकिन यह प्रथा अब खत्म होती जा रही है
Source – peta
We should all love and respect other living creatures. This is what Indian culture is all about.
Be vegetarian and save Animal Rights.